BREAKING NEWS

logo

यमुनानगर: यमुना नदी पर पुल नहीं बना, कई गांवों ने लोकसभा चुनाव का किया बहिष्कार



यमुनानगर, यमुना नदी के बीपुर घाट पर पुल निर्माण की मांग को लेकर यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों ने रविवार को सामूहिक रूप से गांव मुकारमपुर के स्कूल में इकट्ठा होकर 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया।



इस मौके पर घोड़ों पिपली के सुंदर सिंह का कहना है कि गांव बीपुर घाट पर पुल बनाने की मांग हमारी बहुत पुरानी समय से चली आ रही है। लेकिन सरकार में इसको लेकर हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर आज 12 से 14 गांव के सभी ग्रामीण इकट्ठा हुए। जिसमें गांव सबापुर, बाकरपुर, बीपुर, मेहरमाजरा, केनालसी, मालीमाजरा, टापूमाजरा, सूघ, मादलपुर, घोड़ो पिपली आदि गांव के लोगों ने सामूहिक रूप से यह निर्णय लिया है कि सोमवार को वें लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा के राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे।

वहीं अन्य ग्रामीणों का कहना है कि शहर में आने-जाने के लिए इस सात किलोमीटर के सफर को पूरा करने के लिए हमें 40 किलोमीटर ऊपर से घूम कर आना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे हमारे बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी समस्याओं को लेकर भी जूझना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर हमने पहले भी यहां के सांसद रहे स्वर्गीय रतनलाल कटारिया को भी ज्ञापन सौंपा था। तब उन्होंने हमसे वादा किया था कि मैं अगर जब भी आपके गांव में आऊंगा तो पहले पुल बनवाऊंगा और फिर उस पुल के रास्ते से ही गांव में आऊंगा। लेकिन उन्होंने वादा नहीं पूरा किया।

ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष कोई ना कोई चुनाव आते हैं। लेकिन अब हम सभी लोकसभा, विधानसभा और पंचायत के चुनावों का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक इस पुल का निर्माण नहीं हो जाता, हमारा यह बहिष्कार जारी रहेगा। इस मौके पर सभी ग्रामीणों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।