BREAKING NEWS

logo

सौगात-ए-मोदी’ पैसे की बर्बादी : मौलाना तौकीर


बरेली, । आईएमसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खां ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘सौगात-ए-मोदी’ योजना पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। शनिवार को प्रेस वार्ता में उन्होंने इसे देश के पैसे की बर्बादी करार दिया और कहा कि यह केवल मुसलमानों तक अपनी फोटो पहुंचाने का जरिया है।

मौलाना ने कहा कि सरकार ने औरंगजेब के मुद्दे पर हंगामा कर नुकसान उठाया, इसलिए अब ‘सौगात-ए-मोदी’ लानी पड़ी। उन्होंने आरोप लगाया कि इस योजना के जरिए देश को गुलाम और भिखारी बनाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने कहा कि यह कोई सौगात नहीं, बल्कि 160 करोड़ रुपये का अपव्यय है।

इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या मोदी सरकार ने कभी हिंदुओं को होली-दिवाली पर कोई विशेष सौगात दी है? उन्होंने जीएसटी की तुलना औरंगजेब के जजिया कर से करते हुए कहा कि इसका सबसे अधिक नुकसान हिंदू व्यापारियों को हो रहा है, क्योंकि मुसलमान तो मजदूर हैं।