BREAKING NEWS

logo

पूजा पंडालों के पट खुले,पंडालों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


अररिया  । जिले में विभिन्न पूजा समितियों की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा पंडालों का पट सोमवार को श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। पूजा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है और सुबह से ही भक्तों की भीड़ माता रानी के दर्शन के लिए उमड़ रही है।

दूसरी ओर, मुख्य पार्षद विजय मिश्रा,उप मुख्य पार्षद गौतम साह के निर्देश पर अररिया नगर परिषद ने इस अवसर पर स्वच्छता व्यवस्था को लेकर विशेष निगरानी शुरू कर दी है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण कर हालात का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का प्रयास है कि सभी पंडालों और पूरे शहर में स्वच्छता बनाए रखी जाए।

फारबिसगंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।श्रद्धालु मां भगवती के दर्शन और पूजा पाठ के लिए पंडालों में पहुंचने लगे हैं।फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी नगर में विशेष साफ सफाई की खुद से मॉनिटरिंग कर रही है।पूजा पंडालों के साथ शहर के गली मोहल्लों में फैले कूड़े कचरों को उठाव करने के साथ ही चूना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नगर परिषद के द्वारा कराया जा रहा है।