गोपेश्वर,। उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित सिखों के पवित्र धाम
हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर के कपाट शनिवार को आम श्रद्धालुओं के लिए
खोल दिए गये। इस अवसर सैकड़ों की तादाद में पहुंचे श्रद्धालुओं ने हेमकुंड
साहिब में मत्था टेका।
शनिवार को हेमकुंड साहिब के कपाट
साढे़ नौ बजे अरदास, शबद कीर्तन एवं गुरुवाणी के साथ सुरक्षा व्यवस्था के
बीच आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गये हैं। इसके साथ ही हेमकुंड साहिब की
यात्रा शुरू हो गई है। शुक्रवार को गोविन्दघाट गुरुद्वारा से पंच प्यारों
की अगुवाई में सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच
बैंड बाजों की धुन और पवित्र निशान के साथ श्री हेमकुंड साहिब के लिए रवाना
हुआ था। जत्थे ने रात्रि विश्राम घांघरिया गुरुद्वारा में किया।
शनिवार की सुबह यह जत्था हेमकुंड साहिब के लिए रवाना हुआ। बोले सो निहाल,
सत श्री अकाल के जयकारों के साथ साढे़ नौ बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट
और हिंदुओं की आस्था के प्रतीक लोकपाल (लक्ष्मण मंदिर) के कपाट विधि विधान
के साथ आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिये। हेमकुंड साहिब की यात्रा मई-जून
में प्रारम्भ होकर अक्टूबर तक चलती है। इस यात्रा में आने वाले सभी यात्री
ऑनलाइन और ऑफलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और ये सभी के लिए
अनिवार्य होगा। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत प्रतिदिन
3,500 श्रद्धालुओं को ही हेमकुंड भेजने की सीमा निर्धारित की गयी है। जनपद
पुलिस की ओर से श्री हेमकुंड साहिब आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। साथ ही हेमकुंड साहिब मार्ग के
मुख्य पड़ावों पर एसडीआरएफ तैनात की गई है।
उत्तराखंड : आम श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब और लोकपाल मंदिर के कपाट
