BREAKING NEWS

logo

बुद्ध पूर्णिमा पर राधा-कृष्ण मंदिर में हुई पूजा-अर्चना


रांची,। प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित पुंदाग स्थित श्री राधा- कृष्ण मंदिर में बुद्ध पूर्णिमा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार, विशेष पूजा अर्चना, प्रसाद भोग, भजन कीर्तन एवं सामूहिक महाआरती का आयोजन किया गया। श्री श्याम जी को फल,मेवा,चूरमा,पेड़ा का विधिवत भोग पुजारी अरविंद पांडे ने लगाया और विधि विधान से पूजा-अर्चना और महाआरती की गई।

उपस्थित सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर भगवान श्री राधा कृष्ण से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की।

इसके बाद सबों ने सामूहिक महाआरती मे भाग लिया। श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद भोग का वितरण किया‌ गया।

बाद में भजन- कीर्तन के कार्यक्रम में ट्रस्ट के सदस्य और महिला श्रद्धालुओं ने मनमोहक सुमधुर भजनों की अमृत धारा बहाई।

इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डुंगरमल अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, निर्मल जालान, सचिव मनोज चौधरी, सज्जन पाड़िया, पूरणमल सर्राफ,सुरेश भगत, सुरेश अग्रवाल सहित अन्य उपस्थित थे।