BREAKING NEWS

logo

नोएडा हाट में लगेगा स्वदेशी मेला, 9 से 18 अक्टूबर तक होगा आयोजन


गौतम बुद्ध नगर, । यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में 9 से 18 अक्तूबर के बीच स्वदेशी मेले के आयोजन का आदेश जारी कर दिया है। गौतमबुद्ध नगर जिले का मेला नोएडा हाट में लगेगा। दस दिवसीय मेले में सुबह 11 से रात 8 बजे तक प्रवेश मिलेगा जहां लोगों को स्वदेशी सामान खरीदने का मौका मिलेगा और इस बार त्यौहारी सीजन में वह स्वदेशी चीजों की खरीददारी कर सकेंगे।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि यह मेला यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का ही हिस्सा होगा। आयोजन को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर के बीच यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तीसरे संस्करण का सफल आयोजन हुआ था। सफलता पर एमएसएमई मंत्री राकेश सचान ने प्रदेश के सभी जिलों में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले के आयोजन की घोषणा की थी। सभी मेलों को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के तहत ही आयोजित किया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है। लोगों को सुबह 11 से रात 8 बजे तक निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र के उपायुक्त अनिल कुमार ने बताया कि मेले में स्वदेशी उत्पादों के निर्माण, बिक्री और प्रदर्शनी को बढ़ावा मिलेगा। लोगों से अपील की है कि इस दिवाली वे अपने घरों को स्वदेशी उत्पादों से सजाएं। साथ ही, जीएसटी की दरों में की गई कमी का भी लाभ उन्हें मिलेगा। एमएसएमई, खादी, एसएचजी, ओडीओपी, हैंडलूम आदि के 100 से अधिक स्टॉल लगेंगे जहां जिले में तैयार होने वाले उत्पादों को खरीदा जा सकेगा।