बलिया,। लोकसभा चुनाव में मिले भारी बहुमत के बाद देश में तीसरी
बार एनडीए सरकार बनने जा रही है। नौ जून यानी रविवार को नरेन्द्र मोदी
तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेंगे। वहीं रेत कलाकार रूपेश सिंह ने
रेत पर कलाकृति बनाकर प्रधानमंत्री मोदी को अनोखे अंदाज में शुभकामना दी
है।
जिले के बांसडीह तहसील अंतर्गत खरौनी गांव
निवासी रूपेश सिंह वाराणसी स्थित काशी विद्यापीठ के फाइन ऑफ आर्ट्स के
अध्ययनरत छात्र हैं। जिनकी तमन्ना है कि अपनी कलाकृति के माध्यम से गिनीज
बुक ऑफ रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराएं। देश में जब भी कोई बड़ी घटना होती
है रेत कलाकार रूपेश सिंह सफेद बालू पर अपनी उंगलियों के जादू से सबक ध्यान
खींचते हैं। सैंड आर्टिस्ट रूपेश ने अपने गांव खरौनी में सफेद बालू पर एक
खूबसूरत आकृति उकेर कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेन्द्र मोदी
को बधाई के साथ शुभकामना दिया है। सफेद बालू पर उन्होंने प्रधानमंत्री की
छवि उकेर कर वेलकम कम बैक मोदी सरकार 3.0 लिखा है।
गर्मी
के मौसम में चिलचिलाती धूप में रेत पर रूपेश सिंह ने कड़ी मेहनत कर पीएम को
अनोखे अंदाज में बधाई दी है। जिसे देखने के लिए लोग आकर्षित हो रहे हैं।
रूपेश का कहना है कि तीसरी बार मोदी सरकार की चर्चा पूरी दुनिया में है।
कहा कि मैं मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स का छात्र हूं। रेत पर कलाकृति उकेर कर
मैंने सुखद संदेश देने का प्रयास किया है। एनडीए सरकार को बधाई देता हूं।