फिरोजाबाद, । उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना मक्खनपुर व मिशन शक्ति पुलिस टीम ने शनिवार देर रात्रि एटीएम कैश चोरी में वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया है।
अपर पुलिस अधीक्षक देहात अनुज चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष मक्खनपुर चमन कुमार शर्मा पुलिस टीम के साथ शनिवार देर रात्रि चेकिंग कर रही थी तभी मोटरसाईकिल पर एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। जिसे रोकने पर उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान थाना शिकोहाबाद पर एटीएम कैश चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु पुत्र रामनाथ निवासी सलेमपुर थाना कुरावली जनपद मैनपुरी हाल निवासी सैलई थाना रामगढ़ के रुप में हुई है।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। घायल अभियुक्त अखिलेश उर्फ करु के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर,01 खोखा कारतूस व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर, 04 एटीएम कार्ड, 04 काले रंग की प्लास्टिक प्लेट, 01 पल्सर मोटरसाईकिल (बिना नम्बर प्लेट ) बरामद हुई है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।