BREAKING NEWS

logo

अब बिहार में भी इतिहास बदलने की कोशिश: राबड़ी देवी



पटना,। बिहार विधान परिषद मानसून सत्र के अंतिम दिन नेता विपक्ष राबड़ी देवी सदन पहुंची। उन्होंने केंद्र सरकार और बिहार सरकार पर जमकर हमला बोला। राबड़ी ने कहा कि केंद्र के बाद अब बिहार में भी इतिहास बदलने की कोशिश की जा रही है और हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं।

राबड़ी देवी ने कहा कि बिहार में इतिहास बदल जा रहा है। इसलिए काला रिबन लगाकर हम लोग आज सदन पहुंचे हैं। बिहार में नई परंपरा की शुरुआत हो रही है। भाजपा और जदयू के लोग नई परंपरा की शुरुआत कर रहे हैं। हमलोग सदन में नई परंपरा की शुरुआत होने नहीं देंगे। यह गलत बात है और हमलोग इसका विरोध कर रहे हैं।

राबड़ी देवी ने कहा कि नरेन्द्र मोदी कहते हैं कि 70 सालों से कांग्रेस ने कुछ नहीं किया है। मुझे उनसे पूछना है कि 14 साल में आपने पूरा देश बसा दिया है क्या? इस तरह नीतीश कुमार भी कहते हैं कि हमने बहुत काम किया तो क्या पहले के लोगों ने कुछ भी नहीं किया? इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार में जिस तरह की परंपरा शुरू हो रही है उस परंपरा का हम लोग विरोध करते हैं। इसलिए हम लोग काला रिबन लगाकर सदन पहुंचे हैं।