धनबाद
(झारखंड)। कोयलांचल के बड़े कारोबारी एलबी सिंह ने आज
सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम के अपने घर पहुंचते ही पालतू कुत्ते
खोल दिए। इस वजह से टीम को घर में घुसने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
सिंह के कुत्तों के बांधने के बाद ही टीम आवास में प्रवेश कर पाई। ईडी की
टीम ने सिंह और अन्य कारोबारियों के 18 ठिकानों पर दबिश दी है।
एलबी
सिंह भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) के चर्चित ठेकेदार हैं। आधिकारिक
सूत्रों के अनुसार बीसीसीएल के टेंडरों में हुई गड़बड़ी और अनियमितता
सामने आने पर यह कार्रवाई की गई है। ईडी के रडार पर आए इन कोयला
कारोबारियों अनिल गोयल और संजय खेमका भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है
कि ईडी कोलकाता की टीम पश्चिम बंगाल में कोयला कारोबार से जुड़े
ठेकेदारों, ट्रांसपोर्टरों और कुछ अफसरों के ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही
है। एलबी सिंह के ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा पड़ चुका है। इस कार्रवाई
में सिंह से संबंधित खातों की जांच के दौरान 100 करोड़ रुपये नकद जब्त
किया गया था। ईडी ने सीबीआई की ओर से बीसीसीएल में एलबी सिंह को टेंडर देने
में हुई गड़बड़ी को ईसीआईआर के रूप में दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।
वहीं,
बताया जा रहा है कि एलबी सिंह के धनबाद स्थित घर पर ईडी की टीम के पहुंचते
ही कुत्तों को खोल दिया गया। ।इससे ईडी की टीम सिंह के घर के अंदर नहीं
घुस पाई। करीब दो घंटे बाद एलबी सिंह ने कुत्तों को बांधने के बाद घर का
दरवाजा खोला।
कोयलांचल के प्रमुख कारोबारी एलबी सिंह के घर पहुंची ईडी की टीम, कुत्तों को छोड़ दिया, 18 जगह छापा
