उत्तर
प्रदेश,। रविवार को चांद दिख जाने के बाद सोमवार को पूरे
देश में ईद बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई जा रही है। सुबह से ही जनपद की
अलग अलग मस्जिद, और ईदगाह पर बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर नमाज अदा
की। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
बता दें कि
मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सड़क पर नमाज
नहीं पढ़ी। मुस्लिमों ने नमाज अदा करके मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ की।
ईद पर सुबह से ही ईदगाह पर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों की उमड़नी शुरू हो
गई थी। नमाज अदा कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा आदि के इंतजाम किए थे। इस
बीच सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे और पुलिस अधीक्षक
दुर्गेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ भ्रमण करते हुए नजर आए।
ईद की
नमाज अदा होने के बाद सभी लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर बधाई दी। इस
दौरान नगर पालिका प्रशासन द्वारा पूरे पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे
किसी भी नमाज पढ़ने वाले को समस्या न हो। वहीं राजनीतिक लोगों ने भी नमाज
अदा करने के बाद लोगों को गले लगा कर एक दूसरे को ईद की मुबारक बाद दी।
ईदगाह और मस्जिद में उमड़े नमाजी, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई ईद की नमाज
