BREAKING NEWS

logo

कोलकाता पुलिस ने एक दुर्गा पूजा आयोजन में लाइट और साउंड सप्लाई करने वालों को भेजा नोटिस, आयोजकों ने लगाए गंभीर आरोप


कोलकाता के प्रतिष्ठित संतोष मित्रा स्क्वायर दुर्गा पूजा को लेकर विवाद और गहरा गया है। शनिवार रात को मुचिपाड़ा थाने की पुलिस ने पूजा पंडाल में लाइट एंड साउंड शो संचालित करने वाली कंपनी को नोटिस जारी किया। पुलिस ने कंपनी से लाइसेंस, आयोजकों के साथ हुए समझौते, जीएसटी दस्तावेज़ और साउंड लिमिटर से जुड़े कागज़ात सहित कई जानकारियां मांगी हैं। साथ ही पुलिस ने पूजा समिति से भी अनुमति पत्र की मांग की है।

पुलिस नोटिस में कलकत्ता हाईकोर्ट और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेशों का हवाला भी दिया गया है। इस कार्रवाई के बाद विवाद और बढ़ गया है, क्योंकि यह पूजा भाजपा पार्षद सजल घोष के नेतृत्व में आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को इसका उद्घाटन केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया था।

सजल घोष ने प्रशासन पर राजनीतिक प्रतिशोध का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने मेरे एक विज्ञापनदाता को तीन घंटे बैठाए रखा। अब राजस्थान से आई लाइट एंड साउंड कंपनी को नोटिस भेजा गया है। हमें पुलिस ने पहले ही अनुमति दी थी। अगर इसी तरह की स्थिति रही, तो हम पंडाल की लाइट बंद कर देंगे।

उन्होंने सोशल मीडिया पर भी लिखा कि प्रशासन और पुलिस साजिश के तहत इस पूजा को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। घोष ने आरोप लगाया कि सियालदह स्टेशन परिसर को जान-बूझकर बैरिकेड कर दिया गया ताकि लोग पूजा पंडाल तक न पहुंच सकें। इससे आगंतुकों की आवाजाही प्रभावित हो रही है और लोग नाराज होकर लौट जा रहे हैं।

इस विवाद पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता अरुप चक्रवर्ती ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर कंपनी के पास सभी जरूरी कागज़ात नहीं हैं और कोई हादसा होता है तो जिम्मेदारी कौन लेगा? पुलिस ने पूजा रोकने के लिए नहीं कहा है, केवल कागज़ात मांगे हैं। घोष प्रशासन को बदनाम करने के लिए अनावश्यक मुद्दा खड़ा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष संतोष मित्रा स्क्वायर पूजा समिति ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम को प्रस्तुत किया है, जिसमें केंद्र सरकार की आतंकवाद-रोधी उपलब्धियों और पाकिस्तान को दिए गए जवाब को दर्शाया गया है। इससे पहले 2023 में समिति ने अयोध्या राम मंदिर की थीम पर पंडाल बनाया था, जिसका उद्घाटन भी अमित शाह ने किया था। इस नए विवाद ने दुर्गा पूजा के दौरान राजनीतिक घमासान को और तेज कर दिया है।