BREAKING NEWS

logo

32 दिनों से जारी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त


रायपुर, । सरकार की सख्ती के बाद शुक्रवार देर रात 32 दिनों से जारी एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त हो गई। शासन की आंदोलनकारियों कर्मचारियों की बर्खास्तगी की आखिरी चेतावनी के बाद देर शाम तक सभी जिलों में एनएचएम कर्मियों ने अपनी हडताल समाप्त कर ज्वाइनिंग देनी शुरू कर दी है ।

हड़ताल समाप्त होने के बाद आज शनिवार से एक बार फिर ग्रामीण स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी पर लौट आएगी।स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जानकारी दी है कि सरकार ने कर्मचारियों की 10 सूत्रीय मांगों में से 4 मांगों को मान लिया है। 3 मांगों पर समिति गठित की गई है और शेष 3 मांगों पर उच्च स्तरीय चर्चा चल रही है।

ज्ञात हो कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत प्रदेश के अस्पतालों में काम करने वाले डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, डाटा एंट्री ऑपरेटर, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित अन्य कर्मचारी 18 अगस्त से 10 सूत्रीय मांगों को लेकर थे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे।इन मांगों में नियमितीकरण, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति सहित 10 सूत्रीय मांगें शामिल हैं। 


इन कर्मचारियों की हड़ताल से पीएचसी, सीएचसी, सब हेल्थ सेंटर में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो गई थी और लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।शुक्रवार देर शाम स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री ने इस संबंध में जानकारी थी की हड़ताल ख़त्म कर दी गई है।