BREAKING NEWS

logo

रायपुर में पहचान छुपाकर किराये के घर पर रह रहे नक्सली पति-पत्नी गिरफ्तार


रायपुर, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस और नक्सल विरोधी दस्ते (डीव्हीसीएम टीम) को बड़ी सफलता मिली है। माओवादी संगठन से जुड़े पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। दोनों फर्जी आईडी प्रूफ पर रह रहे थे । पुलिस सूत्रों के अनुसार नक्सल पति-पत्नी का नाम जग्गू उर्फ रमेश कुरसम(28 ) और कमला कुरसम (27 ) है। मूल रूप से बीजापुर के रहने वाले हैं। इनको चंगोराभाठा से गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस की अबतक की जांच में सामने आया है कि दोनों माओवादी संगठन में एक्टिव रूप से जुड़े हुए थे। पुलिस टीम आरोपित पुरुष नक्सली से पूछताछ कर रही है। इन अर्बन नक्सलियों ने इलाज के नाम पर घर किराये पर लिया था। कमला को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।