BREAKING NEWS

logo

टाटा स्टील ने जारी किया हाफ मैराथन का जर्सी और रूट मैप



पूर्वी सिंहभूम,। टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग ने गुरुवार को आगामी 10वें टाटा स्टील जमशेदपुर हाफ मैराथन के लिए आधिकारिक इवेंट टी-शर्ट और विभिन्न श्रेणियों के रन के रूट मैप का अनावरण किया। यह मैराथन 30 नवंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित की जाएगी।

कार्यक्रम के दौरान टाटा स्टील के कॉर्पोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष डी.बी. सुंदरा रामम और चीफ स्पोर्ट्स मुकुल विनायक चौधरी उपस्थित रहे। शहर के सबसे बड़े वार्षिक खेल आयोजनों में से एक बने इस मैराथन के लिए 21 किलोमीटर हाफ मैराथन, 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 2 किलोमीटर कैटेगरी के रूट मैप जारी किए गए।

मीडिया को संबोधित करते हुए डी.बी. सुंदरा रामम ने शहर में बढ़ते फिटनेस कल्चर और मैराथन के प्रति उत्साह को सराहा। उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में जमशेदपुर हाफ मैराथन एकता, स्वास्थ्य और सामुदायिक गर्व का एक सशक्त प्रतीक बन गया है।

इस वर्ष का मैराथन “दिल से दौड़ फॉर जमशेदपुर” की थीम पर आधारित है। कुल 29.2 लाख रुपये की इनामी राशि के साथ विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।

टाटा स्टील ने अपने सहयोगी साझेदारों का भी आभार व्यक्त किया है।