कटिहार,। कटिहार जिला के कोढ़ा थाना पुलिस ने अवैध शराब के
विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार
पर एक जुगाड़ गाड़ी से कुल 122.857 लीटर विदेशी शराब बरामद की है और तीन
तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कोढ़ा थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को
गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि महीनाथपुर पेट्रोल पम्प के पास तीन व्यक्ति
एक जुगाड़ गाड़ी से अवैध शराब की खेप लेकर आ रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन
एवं आवश्यक कार्रवाई को लेकर पुलिस बल के साथ पर वाहन जाँच अभियान चलाया
गया।
जाँच के क्रम में महीनाथपुर पेट्रोल पम्प के पास एक जुगाड़ गाड़ी
को रोककर तलाशी ली गई, जिसमें कुल 122.857 लीटर विदेशी बरामद किया गया तथा
तीन तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों में मो. गुलजार
मंसूरी (21वर्ष) पिता अमजद मंसूरी ग्राम बालूटोला वार्ड न०-17 हथवाड़ा, पवन
कुमार (25वर्ष) पिता रामलाल मुखिया ग्राम काली नगर वार्ड न०-14 हथवाड़ा एवं
मो. अमजद मंसूरी (19वर्ष) पिता नसीर मंसूरी ग्राम काली नगर वार्ड न०-17
हथवाड़ा, सभी थाना फलका, जिला कटिहार शामिल है।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने 122 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन तस्कर को किया गिरफ्तार
