सहारनपुर,। सहारनपुर में थाना तीतरो पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल
करते हुए नाबालिग लड़की को भगाने और दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक समेत
तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अपहृता को भी सकुशल बरामद कर
लिया। परिजनों ने नाबालिग को भगाने और रेप का आरोप लगाया था।
पुलिस
के अनुसार, 18 फरवरी 2025 को थाना तीतरो क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को
तहरीर देकर शिकायत की थी कि आरोपी अंकुश उर्फ दूली उसकी नाबालिग बेटी को
बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नाबालिग की तलाश शुरू
कर दी थी।
पुलिस टीम ने 29 मार्च 2025 को मुखबिर की सूचना पर
हरिद्वार के सिडकुल थाना क्षेत्र के रावली महमूद इलाके में छापा मारा। इस
दौरान मुख्य आरोपी अंकुश उर्फ दूली समेत अजय और धर्मवीर को भी मौके से
गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उनके कब्जे से अपहृता नाबालिग को भी
सुरक्षित बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान के आधार पर पोस्को अधिनियम मे
मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
तीतरो पुलिस ने नाबालिग से रेप के आरोपी सहित तीन को किया गिरफ्तार
