BREAKING NEWS

logo

नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बदली ट्रैफिक व्यवस्था



पटना, । बिहार में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर 2025 को गांधी मैदान में होगा। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जिला प्रशासन ने वाहनों और पार्किंग की विस्तृत ट्रैफिक व्यवस्था तय की है। प्रशासन ने सभी से अनुरोध किया है कि निर्धारित प्लान का पालन करें।

शपथ ग्रहण समारोह को लेकर 20 नवंबर को गाँधी मैदान में जन-सुविधा, सुरक्षा एवं लोकहित के दृष्टिकोण से सुचारू यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा वाहनों के परिचालन एवं पार्किंग व्यवस्था के बारे में विस्तृत ट्रैफिक प्लान का निर्धारण किया गया है।

आम जनता का गाँधी मैदान में प्रवेश गेट सं. 5,6,7,8,9 एवं 10 से होगा। वहीं मीडिया का प्रवेश गेट सं. 11 से होगा।

आवश्यकतानुसार किसी भी प्रकार की सूचना 24 घंटे 7 दिन जिला नियंत्रण कक्ष (0612-2219810, 2219234) या डायल 112 पर दी जा सकती है।

शपथ ग्रहण समारोह को लेयकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। ऐसें में ट्रैफिक और पार्किंग की विस्तृत व्यवस्था की गई है। ताकि शपथ ग्रहण समारोह में आने जाने वालों को कोई परेशानी ना हो।