थानाध्यक्ष मिर्जापुर ने बताया कि
घायल बदमाशों को ईलाज हेतू अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार
अभियुक्तों के कब्जे से 02 तमंचा 315 बोर, 05 जिंदा व 04 खोखा कारतूस 315
बोर, 01 मोटर साइकिल सुपर स्पेलण्डर बिना नम्बर प्लेट व गौकशी के उपकरण
(लकडी का गुटका, छुरी, आदि) बरामद हुए हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
थाना मिर्जापुर पुलिस द्वारा मुठभेड़ मे 02 शातिर गौकश गिरफ्तार

सहारनपुर,। सहारनपुर के थाना मिर्जापुर क्षेत्र पुलिस द्वारा
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सहारनपुर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण व गौकशी की
घटनाओं की रोकथाम को चलाए जा रहे सघन चैकिंग अभियान के क्रम में 30/31
मार्च की रात्रि करीब डेढ़ बजे थाना प्रभारी मय पुलिस टीम के आलमपुर के पास
नदी के रास्ते पर पैदल गस्त कर रहे थे। तभी 03 मोटरसाइकिल सवार आते दिखे,
पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों को टॉर्च दिखाकर व आवाज लगाकर रुकने
का इशारा किया गया तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों द्वारा पुलिस टीम पर जान
से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी। तेजी से मोटरसाइकिल मोडकर भागने के
प्रयास मे मोटरसाइकिल फिसलने
पर पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए पैदल भागने
लगे। पुलिस द्वारा की गयी आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग में 02 बदमाशों के
पैर में गोली लगने से घायल अवस्था मे गिरफ्तार किया गया। घायल बदमाशों की
पहचान सलमान पुत्र वारिश निवासी महमूदपुर माजरा थाना मिर्जापुर व सलीम
पुत्र वहीद निवासी रायपुर थाना मिर्जापुर के रुप मे हुई। तथा 01 अन्य बदमाश
अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की तरफ भाग गया, फारार अभियुक्त की गिरफ्तारी
हेतु काम्बिंग की जा रही है।