BREAKING NEWS

logo

पूर्वी चंपारण जिले में 15 लाख 14 हजार 118 लाभुको का बना आयुष्मान कार्ड


पूर्वी चंपारण, । जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में गुरूवार को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की समीक्षा किया। बैठक में सिविल सर्जन एवं आयुष्मान कार्ड के जिला समन्वयक सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में छह नए निजी अस्पतालों को आयुष्मान भारत से संबद्धता हेतु निर्णय लिया गया।वही जिला कार्यक्रम समन्वयक ने आयुष्मान कार्ड के निर्माण पर चर्चा के दौरान बताया कि पूर्वी चंपारण जिला में अब तक कुल 15,14,118 लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया गया है।

उन्होने बताया कि अब वैसे सभी लाभार्थी जिनका कुछ दिन पहले भी राशन कार्ड बना है वे सभी आयुष्मान भारत के लाभार्थी होंगे एवं अपना कार्ड बनवा सकते हैं।वही जिलाधिकारी ने आयुष्मान योजना के संबंध में व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया, ताकि जो भी पात्र लाभुक हैं, सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके।