ढाका,। बांग्लादेश में चटगांव के लोहागरा उप जिला में आज सुबह
दो बसों के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई और कम
से कम 12 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ढाका
ट्रिब्यून अखबार की खबर के अनुसार, दोहाजारी हाइवे पुलिस के एसआई मोनजूर
हुसैन ने बताया कि यह दुर्घटना चटगांव-कॉक्स बाजार हाइवे पर जंगलाई मजार
गेट इलाके में सुबह करीब 7:30 बजे हुई। मृतकों में 21 वर्षीय अराफात, 18
वर्षीय रिफात, 28 वर्षीय निजाम, 14 वर्षीय सिद्दीकी और 30 वर्षीय नाजिम
शामिल हैं।
लोहागरा फायर स्टेशन के अधिकारी राखल चंद्र रुद्र ने
बताया कि चटगांव से कॉक्स बाजार की ओर जा रही सौदिया परिवाहन की बस विपरीत
दिशा से आ रही एक मिनी बस से टकरा गई। मिनी बस कॉक्स बाजार के उखिया
उपजिला से चटगांव के सतकानिया जा रही थी। रुद्र के अनुसार,घटनास्थल पर ही
पांच लोगों की मौत हो गई और 10-12 अन्य घायल हो गए। घायलों को विभिन्न
अस्पतालों में भेजा गया। एसआई मोनजूर ने कहा कि दोनों बसों को जब्त कर लिया
गया है।
बांग्लादेश के चटगांव में हादसा, दो बसों में टक्कर, पांच की मौत, 12 घायल
