ढाका
(बांग्लादेश),। बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सुरक्षा
के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। आज दोपहर बांग्लादेश अपराध न्यायाधिकरण-1
(आईसीटी-1) अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना व दो अन्य के खिलाफ फैसला सुनाने
वाला है। इसके मद्देनजर ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (डीएमपी) कमिश्नर शेख
मोहम्मद सज्जात अली ने रविवार शाम कड़े आदेश जारी किए। उन्होंने ढाका में
उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया है।
ढाका
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, आगजनी, बम विस्फोट, पुलिस और नागरिकों को
नुकसान पहुंचाने की कोशिश में शामिल किसी भी व्यक्ति को देखते ही गोली
मारने का आदेश जारी किया गया है। कमिश्नर ने कहा कि शांत व्यवस्था भंग करने
वाले किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि राजधानी के
चप्पे-चप्पे में पुलिस, अर्ध सैन्य बल और सेना के जवानों को कल शाम से
तैनात किया जा चुका है।
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस, सेना, बॉर्डर
गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी), रैपिड एक्शन बटालियन (आरएबी), सशस्त्र पुलिस
बटालियन (एपीबीएन) और कई खुफिया इकाइयों की भारी तैनाती ने न्यायाधिकर और
उच्च न्यायालय के चारों ओर एक बहुस्तरीय घेरा बना लिया है। प्रमुख इलाकों
में छतों से निगरानी की जा रही है। फैसले का राष्ट्रीय और निजी टेलीविजन
चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।
बताया गया है कि प्रतिबंधित
अवामी लीग के 16-17 नवंबर को आहूत दो दिवसीय बंद के साथ ही राजधानी में
विस्फोटों और आगजनी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। पिछले दो दिन में ढाका के
मीरपुर, हातिरझील, अगरगांव, न्यू एस्काटन और एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन के पास
आगजनी की नौ घटनाएं और विस्फोट हुए हैं। रविवार को हुए एक विस्फोट में 50
वर्षीय अब्दुल बसीर घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि एक नवंबर से ग्यारह
नवंबर के बीच 15 स्थानों पर 17 विस्फोट हुए हैं।
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश
