काठमांडू। पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से आज से भूटान के लिए
सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई । यूनिवर्सल टूर्स एंड ट्रैवल्स ने इससे पहले
28 सितंबर से चार चार्टर उड़ानें संचालित करने की घोषणा की थी, लेकिन
विभिन्न कारणों से उनका संचालन नहीं हो सका।। अब आज से आधिकारिक रूप से
उड़ान का संचालन आरंभ किया गया है।
पोखरा महानगरपालिका के मेयर
धनराज आचार्य के अनुसार भूटान एयर द्वारा पोखरा–पारो (भूटान) सीधी उड़ान का
औपचारिक शुभारंभ आज बुधवार सुबह पोखरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से किया
गया। भूटान एयर और उसके नेपाल स्थित प्रतिनिधि यूनिवर्सल टूर्स एंड
ट्रैवल्स के निमंत्रण पर पहली उड़ान से थिम्पू पहुंचे। महानगर प्रमुख
आचार्य ने बताया कि भूटान के पारो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से खाली लौटे
विमान ने पोखरा से कुल नौ अतिथियों और क्रू सदस्यों को लेकर पारो में
सुरक्षित लैंडिंग की है।
उन्होंने कहा किआज कुछ तकनीकी कारणों से
पूर्व निर्धारित टीम के साथ यात्रा संभव नहीं हो सकी, लेकिन जल्द ही नियमित
उड़ान संचालन शुरू होने की उम्मीद है। आचार्य ने भरोसा जताया कि भूटान
एयरलाइंस और यूनिवर्सल टूर्स एंड ट्रैवल्स द्वारा पहले की गई प्रतिबद्धता
निकट भविष्य में नियमित उड़ानों के माध्यम से पूरी की जाएगी।

