कुर्रम। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के लोअर कुर्रम
में एक वैन पर की गई गोलीबारी में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और कई
अन्य घायल हो गए। कुर्रम जिला के उपायुक्त और जिला पुलिस अधीक्षक घटनास्थल
पर हैं।
एआरवाई न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, पाराचिनार जा रही यह
यात्री वैन गोलीबारी के बाद आग की लपटों में घिर गई। इस दौरान वाहन में
सवार 15 लोगों की जान चली गई। कुर्रम जिला पुलिस अधीक्षक के प्रवक्ता ने
बताया कि सूचना मिलते ही उपायुक्त और डीपीओ घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
दोनों वहां पहुंच गए हैं। थाना प्रभारी यार मोहम्मद ने कहा कि घायलों को
नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
आतंकवादियों के खूनखराबे से
लहूलुहान खैबर पख्तूनख्वा प्रांत जनजाति संघर्ष के लिए भी कुख्यात है।
पिछले महीने खैबर पख्तूनख्वा के ऊपरी कुर्रम जिले में दो जनजातियों के बीच
हुई झड़प में 11 लोगों की जान चली गई थी।