वाशिंगटन/मेक्सिको
सिटी। संयुक्त राज्य अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप ने आज प्रवासियों के अवैध प्रवेश को लेकर मेक्सिको के कदम पर
खुशी जताई है। ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ट्रुथ पर लिखा, ''मेक्सिको की नई
राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम पार्डो के साथ काफी सकारात्मक बातचीत हुई। वह
मेक्सिको के जरिये संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवासन रोकने, हमारी दक्षिणी
सीमा को प्रभावी ढंग से बंद करने पर सहमत हो गई हैं।''
उन्होंने
कहा, ''हमने इस बारे में भी बात की कि संयुक्त राज्य अमेरिका में बड़े
पैमाने पर नशीली दवाओं के प्रवाह को रोकने के लिए क्या किया जा सकता है।
बातचीत बहुत सार्थक रही। मेक्सिको तुरंत प्रभाव से लोगों को हमारी दक्षिणी
सीमा पर जाने से रोकेगा। यह कदम संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध घुसपैठ को
रोकने की दिशा में लंबा रास्ता तय करेगा।'' ट्रंप ने इसके लिए मेक्सिको की
राष्ट्रपति पार्डो का आभार जताया है।
मेक्सिको की राष्ट्रपति
क्लाउडिया शिनबाम पार्डो ने भी ट्रंप से हुई बातचीत का ब्यौरा एक्स हैंडल
पर साझा किया है। उन्होंने लिखा, ''राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बातचीत में
मैंने उन्हें उस व्यापक रणनीति के बारे में बताया जो मेक्सिको ने
मानवाधिकारों का सम्मान करते हुए प्रवासन घटना से निपटने के लिए अपनाई है।
सीमा पर पहुंचने से पहले प्रवासियों और उनके जत्थे की जांच की जाती है।''
पार्डो
ने कहा कि हम मेक्सिको की सीमाओं को बंद नहीं करने जा रहे। हम सरकारों और
लोगों के बीच सेतु बनने के लिए प्रतिबद्ध हैं। डोनाल्ड ट्रंप के साथ अच्छी
बातचीत हुई। हमने अपनी संप्रभुता के ढांचे के भीतर सुरक्षा मुद्दों पर
सहयोग को मजबूत करने और नशीली दवाओं की खपत को रोकने के लिए देश में चलाए
जा रहे अभियान के बारे में भी चर्चा की।