BREAKING NEWS

logo

बांग्लादेश छोड़ने वाले नेपाली नागरिकों की संख्या हजार से ऊपर, भारत होकर नेपाल पहुंचने वालों की संख्या अधिक



काठमांडू, बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त होने के बाद देश छोड़ने वाले नेपाली छात्रों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वापस आने वालों में ढाका सहित बांग्लादेश के कई प्रमुख शहरों में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों की संख्या अधिक है। नेपाल के विदेश मंत्रालय ने रविवार सुबह तक करीब एक हजार से अधिक छात्रों के सुरक्षित नेपाल वापसी की जानकारी दी है। मंत्रालय का कहना है हवाई मार्ग से अधिक भारत के रास्ते सिलीगुड़ी होते हुए नेपाल आने वीले छात्रों की संख्या अधिक है।

बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन शुरू होने के साथ ही विदेश मंत्री डॉ. आरजू राणा देउवा खुद इन पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रालय में एक अलग डेस्क बनाकर बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों की सहायता के लिए चौबीस घंटे के हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है। विदेश मंत्री देउवा ने बताया कि बांग्लादेश में रहे नेपाली दूतावास वहां से हमारे छात्रों को सुरक्षित निकालने के लिए सभी उपाय कर रहा है। लगातार सूचना देकर सभी छात्रों को दूतावास से संपर्क करने को कहा गया है। विदेश मंत्री के मुताबिक विशेष विमान भेज कर छात्रों को लाने का प्रयास भी चल रहा है।

इधर, नेपाल में अभिभावकों को भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर बांग्लादेश में रहे उनके बच्चों की जानकारी देने को कहा गया है। इसके लिए विदेश मंत्रालय में सहसचिव के नेतृत्व में हेल्प डेस्क बनाया गया है जिसमें नेपाली अभिभावकों से संपर्क कर छात्रों को वापस लाने की पहल की जा रही है जो ढाका या अन्य स्थानों पर फंसे हुए हैं। विदेश म़त्रालय के प्रवक्ता अमृत राई ने कहा कि सड़क मार्ग से भारत होते हुए नेपाल आने वाले छात्रों की सुविधा के लिए भारतीय दूतावास के जरिए भारत के गृह मंत्रालय से भी समन्वय किया जा रहा है।