गोरखपुर,। दिल्ली में 20-21 जुलाई को ''विकसित भारत में कृषि का
योगदान: विजन-2047'' विषय पर आयोजित होने जा रहे एग्रीविजन के 8वें
राष्ट्रीय सम्मेलन के पोस्टर का विमोचन गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई के
द्वारा गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति कार्यालय पर गोरखपुर विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. पूनम टंडन , अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् गोरक्ष प्रांत
संगठन मंत्री हरिदेव , प्रांत अध्यक्ष डॉ . राकेश सिंह , एग्रीविजन के
प्रांत प्रमुख शुभम दूबे , प्रांत संयोजक अभिषेक त्रिपाठी , गोरखपुर विभाग
संगठन मंत्री मानस ,गोरखपुर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष पियूष मिश्रा,
इकाई मंत्री आदित्य सिंह , महानगर मंत्री शुभम गोविन्द द्वारा किया गया।
आगामी
20-21 जुलाई को होने वाले एग्रीविजन के 8वें राष्ट्रीय सम्मेलन में देश
भर से आए हुए कृषि क्षेत्र के विशेषज्ञ और विभिन्न कृषि शिक्षण संस्थानों
के विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे।
पोस्टर विमोचन के अवसर पर
कुलपति प्रो.पूनम ने कहा कि एग्रीविजन कृषि छात्रों के लिए आपार अवसर
प्रदान करता है एवं उनके विकास के लिए कार्य करता है ।
प्रांत
अध्यक्ष डॉ. राकेश सिंह ने कहा कि एग्रिविजन देश में कृषि के विकास के लिए
कार्य कर रहा है कृषि विद्यार्थी कृषि-कार्य को स्व-रोजगार के रूप में भी
अपनाएं, यह एग्रीविजन का एक प्रमुख उद्देश्य है ।पोस्टर विमोचन में मुख्य
रूप से सुयश पाण्डेय, किशन मिश्रा, सौम्या गुप्ता, प्रिंस मिश्रा , सम्पदा
द्विवेदी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
दिल्ली में 20-21 जुलाई को आयोजित होने वाले विकसित भारत में कृषि का योगदान: विजन-2047- का हुआ पोस्टर विमोचन
