BREAKING NEWS

logo

अमेरिका ने ईरान की मिसाइलों, ड्राेनों के उत्पादन में मददगार लाेगाें और संस्थाओं पर लगाए प्रतिबंध



वाशिंगटन,। अमेरिका ने बुधवार को ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन उत्पादन को समर्थन देने वाले भारत सहित कई देशों के 'लाेगाें' और 'संस्थाओं' पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है।

अमेरिकी वित्त मंत्रालय के यहां जारी एक बयान में इस आशय की जानकारी दी गई। ऐसा ईरान पर उसके परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ दबाव बनाने के लिए किया गया है।

बयान के मुताबिक प्रतिबंधों में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, तुर्किये, चीन, हांगकांग, भारत, जर्मनी और यूक्रेन में स्थित कुल 32 व्यक्तियों और संस्थाओं को निशाना बनाया गया हैै, जो कई तरह के 'बिक्री और खरीद नेटवर्क' संचालित करते हैं।

मंत्रालय ने कहा, "ये नेटवर्क पश्चिम एशिया में अमेरिकी और उसके सहयोगी देशाें के साथ ही लाल सागर में वाणिज्यिक नौवहन के लिए खतरा पैदा करते हैं।"

अमेरिका, उसके यूरोपीय सहयोगी और इज़राइल का आराेप है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम का इस्तेमाल हथियार उत्पादन क्षमता विकसित करने के प्रयासों को छिपाने के लिए कर रहा है। हालांकि ईरान का कहना है कि उसका परमाणु कार्यक्रम केवल शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए ही है।