क्वेटा
(बलोचिस्तान) पाकिस्तान, । वॉयस फॉर बलोच मिसिंग पर्सन्स
(वीबीएमपी) के विरोध शिविर के 6003 दिन पूरे हो गए। वीबीएमपी बलोचिस्तान
में जबरन गायब किए जा रहे लोगों के परिवारों की आवाज दुनिया के सामने उठा
रहा है। यह शिविर संगठन के अध्यक्ष नसरुल्लाह बलोच के नेतृत्व में क्वेटा
में जारी है।
द बलोचिस्तान पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, आज विभिन्न
विचारधाराओं के नागरिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और छात्र शिविर में
पहुंचे। सभी ने अपने संदेश रजिस्टर में दर्ज किए। इन लोगों ने संघीय और
राज्य सरकार से जबरन गुमशुदगी की समस्या को समाप्त करने के लिए तत्काल और
प्रभावी कदम उठाने और लापता व्यक्तियों खोजने को प्राथमिकता देने की मांग
की।
आरिफ बलोच के रिश्तेदारों ने वीबीएमपी से संपर्क कर शिकायत दर्ज
कराई है। शिकायत में कहा गया है कि 30 अक्टूबर को बेसिमा से सुरक्षा बलों
के हिरासत में लेने के बाद आरिफ बलोच को जबरन गायब कर दिया गया। परिवार का
कहना है कि प्रशासन उन्हें आरिफ के कुशलक्षेम के बारे में कोई जानकारी नहीं
दे रहा है। आरिफ बलोच के पिता जाकिर इस्माइल भी 11 फरवरी 2013 से लापता
हैं। आरिफ बलोच अपने पिता की बरामदगी के लिए कई वर्षों से सक्रिय थे। अब
उनके लापता होने से परिवार को एक और झटका लगा है। वीबीएमपी ने पिता-पुत्र
गायब करने की निंदा की है और इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है।
क्वेटा में वॉयस फॉर बलोच मिसिंग पर्सन्स के विरोध शिविर के 6003 दिन पूरे
