BREAKING NEWS

logo

रानीगंज के ज्वेलरी बाजार में लूट की कोशिश, फायरिंग


आसनसोल,। पश्चिम बर्दवान ज़िले के रानीगंज स्थित ज्वेलरी बाजार में रविवार दोपहर डकैती के प्रयास किए गए। इस दौरान गोलाबारी भी की गई।



सूत्रों के अनुसार, रानीगंज ज्वेलरी शोरूम के सामने कुछ बदमाशों ने अचानक फायरिंग की। इस बीच किसी ने पुलिस को खबर कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई। अपराधी पुलिस पर फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए।



खबर लिखे जाने तक पता नहीं चल पाया कि क्या-क्या सामान गायब है। हालांकि, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक शख्स घायल हो गया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह भी बदमाशों के गिरोह का है। घटनास्थल से काफी गोलियों के खोल बरामद किए गए हैं।



पुलिस सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर रानीगंज के प्रसिद्ध स्वर्ण बाजार में डकैती का प्रयास किया गया। बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया और फायरिंग की। जब सिक्योरिटी गार्ड ने उसे रोका तो बदमाशों ने उसकी बन्दूक जब्त कर ली।



इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की खबर पाकर आसनसोल कमिश्नरेट की पुलिस पहुंची। घटना के बारे में डीसी ध्रुव दास ने कहा कि पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।