BREAKING NEWS

logo

बांसबेरिया में भाजपा का विरोध प्रदर्शन


हुगली । हुगली सांगठनिक जिला भाजपा के बांसबेरिया मण्डल की ओर से गैंजेज जूट मिल के सामने मंगलवार को मजदूरों के समर्थन में एक विरोध प्रदर्शन किया गया। मण्डल अध्यक्ष सुरेश चौधुरी के नेतृत्व में हुई इस विरोध सभा में मजदूरों की समस्याओं को उठाते हुए सात सूत्री मांगें रखी गईं।

विरोध प्रदर्शन में भाजपा के हुगली ज़िला महासचिव सुरेश साव, ज़िला उपाध्यक्ष जयराज पाल, नेता हरि मिश्र, विश्वजीत राय और गणेश घंटाई समेत स्थानीय नेतृत्व और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद थे। भाजपा की विरोध सभा दोपहर एक बजे से शाम तीन बजे तक चली। इसके बाद भाजपा नेताओं ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन जूट मिल पुलिस चौकी के प्रभारी को सौंपा।