BREAKING NEWS

logo

दक्षिण 24 परगना के संतोषपुर स्टेशन पर आग, कई दुकानें जलकर खाक





दक्षिण 24 परगना, ।मंगलवार सुबह दक्षिण 24 परगना के संतोषपुर रेलवे स्टेशन पर आग लग गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब सात बजे एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म से अचानक आग की लपटें उठते देख यात्री आतंकित हो उठे। देखते ही देखते आग तेजी से फैलने लगी। इस घटना के चलते सियालदह-दक्षिण सेक्शन की बजबज शाखा में ट्रेन परिचालन पूरी तरह ठप हो गया। फिलहाल सियालदह से माजेरहाट तक ही अप और डाउन ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

आग की सूचना मिलते ही दमकल को खबर दी गई। हालांकि स्थानीय लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ियां देर से पहुंचीं। तब तक प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद कई छोटे-छोटे दुकानें राख हो गईं। युद्धस्तर पर आग बुझाने का काम जारी है, लेकिन स्थिति पूरी तरह काबू में नहीं आई है।

रेल सूत्रों के अनुसार, एक नंबर प्लेटफ़ॉर्म पर ज़्यादातर दुकानें कपड़े, चाय और छोटे-मोटे सामानों की थीं, जो तिरपाल से बने अस्थायी ढांचों में लगाई गई थीं। 

पूजा के पहले ही व्यापारी नई सामग्री लेकर आए थे, लेकिन सुबह-सुबह लगी इस आग ने अधिकांश दुकानें पूरी तरह जला दीं हैं।

दमकल विभाग की प्रारंभिक आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनज़र संतोषपुर स्टेशन तक ट्रेन परिचालन बंद रखा है। सियालदह-बजबज शाखा पर इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि बजबज से कोलकाता का सीधा और आसान रास्ता यही ट्रेन रूट है। अब यात्रियों को लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने इस पूरी स्थिति के लिए रेलवे की लापरवाही को ज़िम्मेदार ठहराया है। हालांकि अभी तक रेलवे की ओर से संतोषपुर स्टेशन अग्निकांड को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं