BREAKING NEWS

logo

आरजी कर कांड : सजा के ऐलान से पहले जल्लाद ने कहा -संजय को फांसी पर लटकाने में खुशी होगी



कोलकाता। आर.जी. कर अस्पताल के डॉक्टर की हत्या के दोषी संजय को फांसी की सजा दी जा सकती है। शनिवार को सियालदह अदालत के न्यायाधीश अनिर्बाण दास ने संजय को दोषी ठहराते हुए कहा था कि इस अपराध में उसे अधिकतम मृत्युदंड हो सकता है। जल्लाद महादेव मल्लिक, जो प्रख्यात जल्लाद नाटा मल्लिक के बेटे हैं, ने कहा कि अगर संजय को फांसी देने का आदेश आता है, तो वह बिना किसी झिझक यह काम करेंगे।

महादेव मल्लिक, जो वर्तमान में कोलकाता नगर निगम में कार्यरत हैं, ने कहा कि अगर सरकार मुझे बुलाएगी, तो मैं फांसी देने के लिए तैयार हूं। मैंने अपने पिता से यह काम सीखा है, और मुझे इसमें कोई दिक्कत नहीं होगी। मेरे हाथ और दिल, दोनों नहीं कांपेंगे।