कोलकाता,। आर.जी. कर अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ कथित
बलात्कार और हत्या के मामले में सोमवार से सियालदह अदालत में सुनवाई शुरू
हुई। पहले दिन की गवाही के बाद जब सिविक वॉलंटियर को अदालत से बाहर लाया जा
रहा था, तो उसने फिर से पुलिस द्वारा उसे षड्यंत्र में फंसाने का आरोप
लगाया। उसने दावा किया कि उस पर यह साजिश विनीत गोयल ने रची थी, जो पहले
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर थे।
सुनवाई के दौरान पीड़िता के पिता और
पड़ोसी संजीव मुखर्जी, जो खुद को ‘काकू’ कह रहे थे, उपस्थित रहे। माना जा
रहा है कि दोनों की गवाही अदालत में दर्ज की गई। चूंकि यह मामला ‘इन-कैमरा’
चल रहा है, इसलिए ज्यादातर लोग मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
पिछले
सप्ताह अदालत में आरोपित सिविक वॉलंटियर के खिलाफ सीबीआई द्वारा आरोप पत्र
दाखिल किया गया था। आरोपित ने कहा कि बड़े अधिकारियों ने मेरे खिलाफ साजिश
की है और मुझे झूठे मामले में फंसाया गया है। विनीत गोयल और अन्य
अधिकारियों ने यह षड्यंत्र रचा।
विदित हो कि डॉक्टरों के विरोध के
बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विनीत गोयल को पुलिस कमिश्नर के पद से हटा
दिया था और वर्तमान में उन्हें लालबाजार में विशेष पुलिस अधिकारी के रूप
में नियुक्त किया गया है।
इससे पहले भी आरोपित ने अदालत से बाहर आकर
खुद को निर्दोष बताते हुए कहा था कि असल आरोपितों को बचाने के लिए उसे
फंसाया गया है। उसने यह भी दावा किया था कि सरकार और विभाग उसे धमका रहे
हैं ताकि वह कुछ न बोले।
उल्लेखनीय है कि नौ अगस्त को आर.जी. कर
अस्पताल के सेमिनार हॉल में महिला चिकित्सक का शव पाया गया था। पुलिस ने
उसी रात चौथी बटालियन के बैरक से सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया था। बाद
में कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को मामले की जांच सौंप दी। लगभग दो महीने
बाद सीबीआई ने इस केस में चार्जशीट दाखिल की, जिसमें कई वैज्ञानिक और
फोरेंसिक साक्ष्य आरोपित के खिलाफ थे।
सीबीआई ने अपने चार्जशीट में
बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपित को घटना वाले दिन, नौ अगस्त
की सुबह अस्पताल के चौथे तल पर देखा गया। फुटेज में वह टी-शर्ट, जीन्स,
हेलमेट और हेडफोन पहने हुए नजर आ रहा था। इसके अलावा, आरोपित के मोबाइल फोन
की लोकेशन भी अस्पताल के आसपास पाई गई थी। मरणोपरांत पीड़िता के शरीर से
मिले डीएनए के नमूने आरोपित से मेल खाते हैं। घटना स्थल से बरामद किए गए
वीर्य और लार भी आरोपित के ही थे। पुलिस ने घटनास्थल से बरामद पैंट और जूते
से मृतका का खून भी पाया। इसके अतिरिक्त, वहां पाए गए छोटे बाल भी आरोपित
के बालों से मेल खाते हैं।
सीबीआई के अनुसार, इन सबूतों के आधार पर यह साबित होता है कि आरोपित सिविक वॉलंटियर ही इस जघन्य अपराध का मुख्य अपराधी है।