BREAKING NEWS

logo

नियुक्ति की मांग को लेकर टेट पास अभ्यर्थियों का परिषद अभियान, करुणामयी मोड़ पर बवाल


कोलकाता, । साल 2022 में टेट परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों ने मंगलवार को तेज़ी से नियुक्ति की मांग को लेकर परिषद अभियान का आह्वान किया। इस आह्वान के बाद सुबह से ही करुणामयी मोड़ पर अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई।

जैसे ही आंदोलनकारी करुणामयी से रैली निकालने लगे, पुलिस ने रोकने की कोशिश की और बड़ी संख्या में धरपकड़ शुरू कर दी। देखते ही देखते पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दील हो गया।

आंदोलनकारियों का कहना था कि उन्हें तत्काल नियुक्ति संबंधी नोटिस दिया जाए और वे किसी भी हालत में पुलिस की रोक-टोक स्वीकार नहीं करेंगे। नारेबाज़ी करते हुए सैकड़ों अभ्यर्थियों ने सड़कों पर धरना दे दिया।

आंदोलनकारियों का कहना है कि हमलोग तीन साल से टेट पास करके बैठे हैं। मेरे माता-पिता भी अब उम्मीद खो चुके हैं। हमें लग रहा है कि शायद अब नियुक्ति होगी ही नहीं। हम भी तो इंसान हैं, कब तक इंतज़ार करेंगे? अगर पुलिस या पुलिसकर्मियों के परिवार के लोगों के साथ ऐसा होता तो वे भी हमारी पीड़ा समझ पाते।

पुलिस पर आरोप लगाते हुए एक अन्य अभ्यार्थी ने आरोप लगाया है कि पुलिस हमें अपराधियों की तरह गिरफ्तार कर रही है। ऐसा लग रहा है मानो राज्य ‘क्रिमिनल स्टेट’ में बदल गया हो।

पुलिस ने कई अभ्यर्थियों को बलपूर्वक खींचकर गाड़ियों में बैठाया जबकि बड़ी संख्या में विरोधी सड़क पर ही बैठ गए और वहीं से नारेबाज़ी करते रहे। बारिश के बीच साल्टलेक करुणामयी मोड़ घंटों तक अवरुद्ध रहा और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।