कोलकाता । पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकात के आरजी कर मेडिकल एवं
अस्पताल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले
में पीड़िता के नाम का खुलासा करने वालों के खिलाफ पुलिस धड़ाधड़ कार्रवाई
कर रही है। 200 से अधिक लोगों को नोटिस भेजा गया है। इस मसले पर कोलकाता के
पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल फंसते नजर आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी
(भाजपा) ने इस पर बड़ा सवाल उठाया है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक
वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर साझा कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की
है। अमित मालवीय ने एक्स पर पूछा है कि क्या सुप्रीम कोर्ट कोलकाता पुलिस
के शीर्ष अधिकारी को गाइडलाइन्स के उल्लंघन के लिए फटकार लगाएगा? उन्होंने
यह भी मांग की है कि विनीत गोयल से इस मामले में पूछताछ भी होनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की अगली सुनवाई कल होनी है।
भाजपा ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर गोयल को आरजी कर पीड़ित का नाम उजागर करने पर घेरा
![](download/jharkhand/5a8aefd721ef3440578f62a5b0feec34_1637824038.jpg)