BREAKING NEWS

logo

हर ब्रांड के छक्के छुड़ाने मार्किट में उतरे Dell और HP Laptop! बजट के अंदर मिलेगी धुंआधार परफॉर्मेंस


Dell और HP के ये Laptop के आज बेस्ट मॉडल आपको इधर मिल रहे है, जिन्हें मार्केट में काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इन लैपटॉप में आप वर्क से लेकर गेमिंग तक सब कुछ आसानी से कर सकते हैं। ये सभी लैपटॉप आपको काफी बढ़िया परफॉर्मेंस देते है, जिसकी वजह से आपको काम करने में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है। इसके साथ ही आपको बता दें लोग HP और Dell पर इतना भरोसा क्यों करते है, क्योंकि ये दोनों ही ब्रांड आपको काफी बढ़िया क्वालिटी वाले लैपटॉप देते है, जिसको स्टूडेंट से लेकर ऑफिस वर्क तक के लिए हर कोई पसंद करता है। क्या आपको पता हैं HP का पूरा नाम क्या है, Hewlett Packard एचपी का पूरा नाम है, जो एक अमेरिकी कंपनी है।

आपको पता हैं Dell ने भारत में 2000 में अपना नाम बनान शुरू किया था और आज इसका नाम सबसे पहले लिया जाता है। डेल पर्सनल कंप्यूटर (पीसी), सर्वर, डेटा स्टोरेज डिवाइस, नेटवर्क स्विच, सॉफ्टवेयर, कंप्यूटर पेरिफेरल्स, एचडीटीवी, कैमरा, प्रिंटर जैसी कई इलेक्ट्रॉनिक्स चीजे बनता हैं और बाजार में बेचता है। ऐसे में अगर आप भी अपने लिए डेल या एचपी Laptop लेने की सोच रहे हैं तो आप इन बेस्ट लैपटॉप में से किसी को भी अपने लिए चुन सकते हैं। ये सभी Laptop Price में भी काफी बढ़िया है, जिसकी वजह से आप इन्हें अपने बजट में आराम से चुन सकते हैं।

कौन हैं बेस्ट लैपटॉप डेल या एचपी? जाने यहाँ

जब भी लैपटॉप लेने की सोचते हैं तो हम सबसे पहले डेल या एचपी के लैपटॉप लेने की सोचते हैं और ऐसा हो भी क्यों न आखिर ये दोनों ब्रांड अपने लैपटॉप को बढ़िया बनाने में हमेशा लगे रहते हैं, जिसकी वजह से हर कोई इन्हें अपने इस्तेमाल के लिए चुनता है। ये दोनों ही ब्रांड के Best Laptop काफी बजट फ्रैंडली भी होते हैं, जिनको कोई भी अपने बजट के हिसाब से चुन सकता हैं। यहां मिलने वाले इन लैपटॉप में आपको कई सारे एडवांस फीचर मिलने के साथ-साथ आपको बैटरी लाइफ और स्टोरेज भी काफी अच्छा मिलता है।  

1. Dell Smartchoice 14 Thin & Light Laptop - 24%

यह डेल लैपटॉप आपको 12th जनरेशन में मिलता है, जिसको कोई भी अपने लिए इस्तेमाल कर सकता है। इस डेल Laptop में आपको 14 इंच की स्क्रीन मिल रही है, जिसपर आप अपना हर काम आसानी से कर पायेंगे। यह Dell लैपटॉप काफी लाइट वेट और स्लिम बॉडी के साथ मिलता है, जिसकी वजह से आप इसको आसानी से कैरी कर सकते हैं।

इस डेल i5 लैपटॉप में आपको 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिल रहा है, जो आपके गेमिंग से लेकर ऑफिस वर्क तक सब कुछ सनी से कर सकते हैं। 46,490 हज़ार में आने की वजह से ये Laptop Price भी आपके बजट में आ जाता है। इस FHD स्क्रीन वाला Dell लैपटॉप में स्पिल-रेज़िस्टेंट कीबोर्ड और 3-सेल बैटरी मिल रही है, जिसपर आप कई घंटे आराम से वर्क कर सकते हैं।

Dell Laptop के स्पेसिफिकेशन

  • वैल्यू
  • वेट
  • क्वालिटी

क्यों खरीदे ?

  • परफॉर्मेंस
  • डिस्प्ले
  • बैटरी लाइफ

क्यों न खरीदे ?

  • हीटिंग
  • सी- पोर्ट

2. HP 15s, Ryzen 5-5500U, 16GB RAM/512GB SSD - 27%

इस एचपी टी-ग्लेयर लैपटॉप में आपको एलेक्सा बिल्ट-इन मिल रही है, जिसकी वजह से आप इसको आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एचपी Laptop Student के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन है, जिसको आराम से कॉलेज से लेकर ऑफिस तक मेकैर्य किया जा सकता है। साथ ही इस HP लैपटॉप में में विंडोज 11, AMD Radeon ग्राफिक्स, डुअल स्पीकर और MS Office 2021 जैसी खास सुविधा मिल रही है।