नवादा। नवादा में सोमवार को साइबर अपराधियों ने बड़ा कांड
कर दिया है। साइबर अपराधियों ने साइबर थाने के डीएसपी को ही लाखों कमाई का
झांसा दे दिया।
दरअसल, नवादा के साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति को ही
साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों ने ठगी करने की कोशिश की है। जिसके बाद
डीएसपी ने इस मामला में युवक को गिरफ्तार किया है। जहां छापेमारी के दौरान
नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीएसपी प्रिया ज्योति के द्वारा बताया
गया कि लोन दिलाने के नाम पर उन्हें फोन आया और फिर 20 मिनट में 5 लाख
रुपया का लोन देने की बात कही गई। इसके बाद एक टीम गठन किया गया और फिर
साइबर क्राइम करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार की गई है।
छापेमारी
के क्रम में कुल 9 लोगों को पकड़ा गया है। इस पूरी घटना की जानकारी वरीय
अधिकारी को दी गई।इस मामला में अनुसंधान तेज करते हुए आरोपित को पहले
गिरफ्तार किया गया। यह पूरा मामला वारिसलीगंज प्रखंड के चकवाय गांव का है।
जहां सभी गिरफ्तार आरोपित की पहचान नरेश दास का पुत्र प्रमोद कुमार, भोला
चौधरी का पुत्र ज्योतिस कुमार, अनिल कुमार का पुत्र अमित कुमार, विजय सिंह
की पत्नी रेणु देवी चकवाय गांव का रहने वाला है।वहीं बच्चन प्रसाद का पुत्र
सुधांषु कुमार, मनोज ताती का पुत्र पारस कुमार, जो मीर बीघा का रहने वाला
है।
कई सामान बरामद
वहीं भवानी बीघा का अशोक राम का पुत्र
धीरज कुमार और खैरा गांव के चितरंजन सिंह का पुत्र पुप्पांजय कुमार, यह सभी
वारिसलीगंज प्रखंड का है और कौवाकोल प्रखंड का भवानी बीघा गांव के श्रवग
महतो का पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के पास से 19
मोबाइल, 1कार, 2 बाइक, आधार 2, पासबुक 2, पैन कार्ड 1, वोटर आई कार्ड 1,
पासबुक 1 और कई सिम को पुलिस ने बरामद किया है। इन सभी साइबर अपराधियों के
द्वारा लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने का काम किया जाता है। छापेमारी के
दौरान पुलिस को काफी चुनौती का सामना भी करना पड़ा है