BREAKING NEWS

logo

फतेहाबाद : सेवानिवृत लेखा अधिकारी साइबर ठगी का शिकार



फतेहाबाद। सेवानिवृत्त लेखा अधिकारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने बैंक ई-स्टेटमेंट के नाम पर उसके अकाउंट से 16500 रुपये निकाल लिए। इस बारे शहर फतेहाबाद पुलिस ने रविवार को केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में आरके कालोनी फतेहाबाद निवासी रामप्रकाश मेहता ने कहा है कि वह हरियाणा सरकार में लेखा अधिकारी के पद से सेवानिवृत है। गत दिवस वह मोबाइल पर बैंक पास बुक से ई स्टेटमेंट निकालने की कोशिश कर रहा था।

उसी समय उसे बैंक पासबुक की साइट पर एक हैल्पलाइन नंबर दिखा, जिससे उसने ई-स्टेटमेंट प्राप्त करने के लिए सहायता ली। इसके बाद शाम को उक्त व्यक्ति ने मोबाइल पर उसका सारा डाटा लिया और कहा कि थोड़ी देर बाद आपका योनो एसबीआई शुरू हो जाएगा, जिससे वह ई-स्टेटमेंट निकाल सकता है। अगले दिन उसके पास योनो एसबीआई रजिस्ट्रेशन के लिए कॉल आई।

इसके कुछ देर बाद उसे मैसेज आया कि उसके बैंक अकाउंट से 16500 रुपये की राशि अज्ञात ने निकाल ली है। इस पर उसने तुरंत इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में अब शहर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।