BREAKING NEWS

logo

गुवाहाटी में एसटीएफ की छापेमारी, 62.81 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार




गुवाहाटी। गुप्त सूचना के आधार पर असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एक टीम ने निरीक्षक कपिल पाठक के नेतृत्व में फटाशिल आमबारी और हातीगांव थाना क्षेत्र के ज्योतिकुची और लखीमी नगर में छापेमारी की।

पुलिस सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ टीम ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 47 वायल हेरोइन (कुल वजन 62.81 ग्राम), तीन मोबाइल फोन और तीन खाली वायल जब्त किए। फिलहाल एसटीएफ टीम मामले की जांच में जुटी है।