-
40वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित हुआ अन्तरजनपदीय वॉलीबॉल
टूर्नामेंटहरिद्वार। 40वीं वाहिनी पीएसी में आयोजित तीन
दिवसीय 22वीं उत्तराखण्ड प्रादेशिक अन्तरजनपदीय वाहिनी पुलिस वॉलीबॉल
क्लस्टर प्रतियोगिता 2024 में हरिद्वार पुलिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते
हुए वॉलीबॉल वर्ग में उपविजेता का खिताब हासिल किया। टीम के खिलाड़ी रविवार
को एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से उनके कैंप कार्यालय में मुलाकात करने
पहुंचे।इस अवसर पर एसएसपी डोबाल ने टीम के खिलाड़ियों और कोच की सराहना
करते हुए कहा कि यह एक अच्छा प्रदर्शन था, लेकिन अगली बार विजेता ट्रॉफी
लेकर आना है। उन्होंने खेल सुधार के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया और
खिलाड़ियों का व्यक्तिगत परिचय लिया।फाइनल मुकाबले में हरिद्वार पुलिस टीम
ने देहरादून पुलिस टीम के खिलाफ कड़ा संघर्ष किया, लेकिन 3-2 से हारकर
उपविजेता रही। इस दौरान एसएसपी ने टीम की मेहनत और संघर्ष की सराहना की।