मुरादाबाद। संभल हिंसा में बीते दिन गिरफ्तार किए गए सात
आरोपितों को बुधवार को न्यायालय में पेश किया जहां से सभी को जिला कारागार
भेज दिया गया। संभल पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार इन सात
आरोपितों समेत अब तक 49 आरोपितों को गिरफ्तार करके जेला भेजा जा चुका है।
संभल एसपी ने बताया कि बवाल के दौरान जो फोटो लिए गए थे उन फोटो के आधार पर
आरोपितों की पहचान हुई और इसी आधार पर इनको मंगलवार शाम को गिरफ्तार किया
गया था।
24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान मोहल्ला
कोटपूर्वी में बवाल हुआ था। इसमें उपद्रवियों ने पथराव और फायरिंग की थी।
साथ ही कई वाहनों को फूंक दिया था। इस उपद्रव में पांच आम लोगों की जान चली
गई थी। पुलिस ने जामा मस्जिद के नजदीक हालात पर काबू पाए तो नखासा तिराहा
और हिंदूपुरा खेड़ा इलाके में पुलिस पर पथराव और फायरिंग की गई थी।
एसपी
कुष्ण कुमार विश्नोई के अनुसार संभल कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर
मंगलवार को कोतवाली क्षेत्र के बुलबुली मस्जिद के पास कोतवा क्षेत्र के
मोहल्ला कोटगर्वी निवासी शोएब, आजम खान व सुजाउद्दीन उर्फ सज्जू, देहली
दरवाजा निवासी मुस्तफा हसन और अजहरूद्दीन, चौधरी सराय निवासी शाहद, मोहल्ला
नाला निवासी जावेद अख्तर, को गिरफ्तार किया। उन्होंने आगे बताया कि इन
आरोपितों ने स्वीकार किया है कि 24 नवंबर को जामा मस्जिद के नजदीक सर्वे के
दौरान हुए बवाल में यह आरोपित शामिल रहे थे। एसपी ने कहा कि हिंसा में
शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हुई उन्हें भी जल्द पक़ड़
लिया जाएगा है। इससे पहले घटना में आरोपित 3 महिला समेत 42 आरोपितों काे
पहले ही जेल भेजे जा चुका है।