BREAKING NEWS

logo

अफीम विनस्टीकरण अभियान के तहत नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 एकड़ अफीम पुलिस ने किया नस्ट, मामले में एक गिरफतार नामकुम


अफीम विनस्टीकरण अभियान के तहत नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत 10 एकड़ अफीम पुलिस ने किया नस्ट, मामले में एक गिरफतार* 
नामकुम संवाददाता :::
रविवार को नामकुम पुलिस के द्वारा थानाक्षेत्र के तुंजू बूतियों में अफीम प्रभावित क्षेत्र में व्यापक रूप से विनस्टीकरण अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के द्वारा ट्रेक्टर और ग्रास कटर मशीन के द्वारा लगभग दस एकड जमीन पर लगी अफीम की फसल को विनस्टीकरण किया गया। थानेदार ब्रहमदेव प्रसाद ने बताया कि अभियान में पुलिस के द्वारा एक व्यक्ति को अफीम के खेत से पकडा गया जबकि पांच अन्य लोगों पर अवैध रूप से अफीम की खेती करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी। 
 खेत में काम कर रहे संजय महतो को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत सोमवार को जेल भेजा जाएगा। वही अन्य आरोपियों की खोज में छापेमारी की जाएगी। थाना प्रभारी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्यक्रम के तहत जगह जगह नुक्कड नाटक के माध्यम से अफीम की खेती से खेतों और युवा पीढी को हो रहे नुकसान के बारे में बताकर जागरूक भी किया जा रहा है।