BREAKING NEWS

logo

सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर अवैध हथियार के साथ संदिग्ध पकड़ाया,पुलिस ने लिया हिरासत में



अररिया। अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के आवास से पुलिस ने मंगलवार की शाम एक संदिग्ध काे अवैध हथियार के साथ पकड़ा है ।वह मुलाकाती बनकर सांसद के पास फरियाद लेकर जा रहा था।सांसद की सुरक्षा में लगे सुभाष नामक सुरक्षाकर्मी को मुलाकाती के हावभाव पर शक हुआ तो उनकी तलाशी ली गई।तब उनके कमर से पिस्टल बरामद हुआ,जिसके बाद नगर थाना पुलिस के साथ एसपी और एएसपी को सूचना दी गई।

मौके पर पहुंचे एएसपी रामपुकार सिंह और नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक सांसद के आवास पर पहुंच कर हथियार को जब्त करते हुए संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।हिरासत मे लिए गए व्यक्ति का नाम अब्दुल्ला है जो सदर प्रखंड क्षेत्र के बनगामा का रहने वाला है।कहा जाता है कि वह व्यक्ति पहले सांसद के आवास पर आया था और आवास का रेकी कर जाने के बाद दुबारा हथियार के साथ पहुंचा था।

सांसद प्रदीप सिंह के आवास पर व्यक्ति के अवैध हथियार के साथ पहुंचने को लेकर हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर एमपी प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि उनके आवास पर मुलाकाती अपनी फरियाद लेकर आते रहते हैं।हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ एक दिन पहले ही बात करने की बात करते हुए सांसद ने कहा कि मंगलवार को अपने आवास कार्यालय पर बैठकर मुलाकातियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुन रहा था।इसी क्रम में बनगामा का रहने वाला अब्दुल्ला को उसके सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मी सुभाष ने उनकी संदिग्धता को देखकर सीढ़ी पर तलाशी ली तो उनके कमर से पिस्टल बरामद हुआ।एमपी के अनुसार इससे पहले आज ही अब्दुल्ला उनके आवास पर आया था और वह दुबारा आवास पर पहुंचा था।सांसद ने हथियार के साथ उनके आवास पर पहुंचने की मंशा पर सवाल खड़ा किया।

मामले में एएसपी रामपुकार सिंह ने कहा कि सांसद के आवास पर सुरक्षाकर्मी द्वारा संदिग्ध को पकड़े जाने के बाद उसे हिरासत में लिया गया है।उनके पास से एक पिस्टल बरामद किया गया है।मामले को लेकर हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है।