पटना, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से बुधवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 1, अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिला में आयोजित कार्यक्रम स्थल से 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया और जनसभा को संबोधित किया। बिहार के मुख्यमंत्री नतीश कुमार इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुये।
कार्यक्रम के दौरान राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे
प्रधानमंत्री के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े नीतीश कुमार
