BREAKING NEWS

logo

अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी और उसके पुत्र को गोली मार किया घायल


डेहरी आन सोन ,। बिहार में रोहतास जिले के सासाराम नगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जलगंज स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान पर मंगलवार को अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी शहर के मुबारक गंज निवासी 40 वर्षीय अशोक सोनी और उसके 12 वर्षीय पुत्र राजवीर को गोली मार घायल कर दिया।

पुत्र राजवीर को पैर में गोली लगी है।

पुलिस के अनुसार स्वर्ण व्यवसायी को तीन गोली लगी है। गोली लगने से घायल व्यवसायी को सदर अस्पताल सासाराम से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना सुबह तीन से चार बजे की है। व्यवसायी अपने दुकान पर दीपावली की पूजा करा रहे थे। उसी वक्त दो बुलेट बाइक पर सवार छह की संख्या में आए हथियारबंद अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के बाद आसानी से भाग निकले।

अपराधियों ने लूटपाट या किसी पुरानी रंजिश को ले घटना को अंजाम दिया है, फिलहाल इसका पता नहीं लग पाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की है।

उन्होंने बताया कि दुकान और उसके आसपास ‌ लगे सीसीटीवी कैमरे की वीडियो फुटेज देखकर अपराधियों की पहचान की जा रही है।