BREAKING NEWS

logo

दिल्ली के प्रसिद्ध बाजार दिल्ली हाट में लगी आग, दमकल की 13 गाड़ियों ने पाया काबू, कोई हताहत नहीं


नई दिल्ली,। दक्षिण दिल्ली स्थित प्रसिद्ध दिल्ली हाट बाजार में बुधवार रात 8.55 बजे भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल कूलिंग का काम जारी है। इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

आग लगने की सूचना पर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्विटर पर पोस्ट कर आग पर काबू पा लिए जाने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "दिल्ली हाट में आग पर काबू पा लिया गया है। आग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दमकल विभाग और प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है। मैं स्वयं दिल्ली हाट जा रहा हूं।"

बाद में मौके पर पहुंचने पर कपिल मिश्रा ने बताया कि "करीब 26 दुकानें आग की चपेट में आकर पूरी तरह जल गई हैं। कारीगरों और इन दुकानों को चलाने वालों को नुकसान हुआ है। अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने को कहा गया है।" साथ ही उन्होंने कहा कि यह कहना चाहूंगा कि हम किसी भी कारीगर को कोई नुकसान नहीं होने देंगे। सरकार उनके साथ खड़ी है। आग के कारणों की जांच की जाएगी। दुकानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता यह जिम्मेदारी उठाएंगी।

बतादें कि दिल्ली हाट में देश के विभिन्न राज्यों से आए दस्तकार और कारीगर अपनी कला और संस्कृति को प्रदर्शित करते हैं। यह स्थान भारतीय हस्तशिल्प और व्यंजनों के लिए खासा लोकप्रिय है। दिल्ली हाट के स्टेज एरिया में स्थित टेंडर शॉप्स में आग लगने के बाद एहतियात के तौर पर इलाके को तुरंत खाली करा दिया गया। सभी दुकानदार और आगंतुक सुरक्षित हैं।