पटना, । उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्वर्गीय माताजी के लिए बेहद अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाना सभी माताओं का अपमान है। ऐसी घटिया बातें विपक्ष की हताशा और घटिया सोच को जाहिर करती हैं । इसके लिए कांग्रेस और राजद के युवराजों को जनता से माफी मांगनी चाहिए ।
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में इंडी गठबंधन की तथाकथित "वोटर अधिकार यात्रा" में बिहारियों को गाली देने वाले स्टालिन -रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को बुलाना और अब प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माता जी पर ओछी टिप्पणी करना घृणा और स्तरहीनता की सारी हदें पार करना है। राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई।
उन्हाेंने कहा कि बिहार से द्वेष रखने वाले तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के सीएम स्टालिन
जैसे नेताओं को यहाँ बुला कर बिहारवासियों को अपमानित कराया जा रहा है।
उन्होने कहा कि तेजस्वी और राहुल ने अपने मंच से इतनी गंदी भाषा का प्रयोग कराया है कि उसे सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री की मां के लिए ओछे शब्दों का प्रयोग करना
ऐसी गलती है कि राहुल और तेजस्वी अगर हज़ार बार कान पकड़कर उठक-बैठक करके माफ़ी मांगें, तब भी बिहार की जनता उन्हें माफ़ नहीं करेगी। बेहद शर्मनाक!
प्रधानमंत्री मोदी की स्वर्गीय माता जी पर अभद्र टिप्पणी विपक्ष की हताशा का सूचक:सम्राट चौधरी
