कोलकाता, । दुर्गापुर मेडिकल कॉलेज की छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने अब पीड़िता के पुरुष मित्र वासिफ़ अली को भी गिरफ्तार कर लिया है। वासिफ़ की उम्र 23 वर्ष बताई गई है और वह भी उसी मेडिकल कॉलेज का दूसरे वर्ष का छात्र है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना वाली रात शुक्रवार को रात नौ बजे के बाद वासिफ़ पीड़िता को कॉलेज कैंपस से करीब एक किलोमीटर दूर जंगल के इलाके में ले गया था।
पुलिस ने शनिवार तड़के वासिफ़ को तब हिरासत में लिया जब वह घायल छात्रा को कॉलेज के इमरजेंसी वार्ड में लेकर पहुंचा। दुर्गापुर के उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने बताया कि वासिफ़ के कई बयान वास्तविक तथ्यों से मेल नहीं खा रहे हैं, विशेषकर मंगलवार को हुए अपराध स्थल के पुनर्निर्माण के बाद।
पीड़िता के पिता ने अपनी शिकायत में पांच लोगों के नाम दर्ज कराए थे, लेकिन पुलिस ने बुधवार को छठी गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
इस बीच, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्त सुनील चौधरी ने मंगलवार देर शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह मामला सामूहिक दुष्कर्म का नहीं है, अपराध एक ही व्यक्ति ने किया है। चौधरी के अनुसार, मेडिकल जांच रिपोर्ट में सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने आज वासिफ़ के कपड़े भी जब्त किए हैं।
हालांकि पुलिस ने जिन पांच युवकों को पहले गिरफ्तार किया था, उन्हें अदालत में पेश कर सामूहिक दुष्कर्म और समान उद्देश्य से अपराध करने की धाराओं (भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 (1) और 3(5)) के तहत रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अपराध स्थल के पुनर्निर्माण के दौरान इन पांचों की उपस्थिति स्थापित हुई है और पीड़िता का मोबाइल फोन भी इन्हीं में से एक आरोपित के पास से बरामद हुआ है।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि हमने सभी पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के मित्र की भूमिका अभी भी जांच के दायरे में है। उससे बार-बार पूछताछ की जा रही है और उसके कुछ बयान अभी जांच के अधीन हैं।
हालांकि चौधरी ने मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपे जाने की किसी संभावना से इनकार किया है।
कानूनी जानकारों का कहना है कि केवल मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर यह कहना कि यह ‘सामूहिक दुष्कर्म’ नहीं था, पर्याप्त नहीं है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 70 के अनुसार, यदि एक व्यक्ति दुष्कर्म करता है और अन्य लोग समान उद्देश्य से उसकी सहायता करते हैं, तो सभी को सामूहिक दुष्कर्म के अपराध में दोषी माना जा सकता है।
दुर्गापुर सामूहिक दुष्कर्म मामला : पीड़िता के मित्र वासिफ़ अली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जांच में नए मोड़ के संकेत
