नई
दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को आम
आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम
ने ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर आज सुबह कई घंटे तक छापेमारी
और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। ईडी की टीम अमानतुल्लाह खान
को साथ लेकर दफ्तर के लिए निकल गई है।
आधिकारिक सूत्रों ने दी
जानकारी में बताया कि ईडी की टीम धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले
में अमानतुल्लाह के ओखला स्थित आवास पर आज सुबह पहुंची। ईडी की छह सदस्यीय
टीम ने उनसे लंबी पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले विधायक
अमानतुल्लाह ने ‘एक्स’ पोस्ट पर एक वीडियो शेयर कर कहा कि सर्च वारंट के
नाम पर ईडी का मकसद सिर्फ मुझे गिरफ्तार करना है। मैंने हर नोटिस का जवाब
दिया है। खान ने कहा कि मुझे दो साल से ये लोग परेशान कर रहे हैं।
इस
बीच दिल्ली के पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ‘एक्स’ पोस्ट पर
जारी बयान में कहा है कि ईडी का एकमात्र काम ‘‘भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर
आवाज को दबाना और उसका मनोबल तोड़ना’’ है। उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग
नहीं टूटते, उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया जाता है। उधर, आम आदमी
पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि ईडी के पास अमानतुल्लाह के
खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र
मोदी की ‘‘तानाशाही’’ और ईडी की ‘‘गुंडागर्दी’’ जारी है।
उल्लेखनीय
है कि आम आदमी पार्टी के विधायक दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी
लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की जांच के घेरे में हैं। विधायक पर आरोप है कि
उन्होंने दिल्ली वक्फ बोर्ड का अध्यक्ष रहते हुए 32 लोगों की अवैध रूप से
भर्ती कराई और फंड का गलत इस्तेमाल किया। दिल्ली वक्फ बोर्ड के तत्कालीन
सीईओ ने इस तरह की अवैध भर्ती को लेकर बयान दिया था।